एन आई एन पिथौरागढ़। सुरक्षित यातायात के लिए एआरटीओ अभिनव गहतोड़ी की अगुवाई में ताबडतोड़ अभियान चलाया गया। नैनीपातल, सिल्थाम, जाजरदेवल आदि क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दो, और फिटनेस नहीं होने पर तीन वाहनों के चालान किये गये।
वाहनों का टैक्स इंश्योरेंस नहीं पाया गया, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। एआरटीओ अभिनव गहतोड़ी ने वाहन चालकों से ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग न करने की अपील की है। अभियान चलाने वाली टीम में महेंद्र सिंह, अमित उप्रेती, बलदेव प्रसाद, अजय कोहली आदि शामिल रहे।