एन आई एन पिथौरागढ़। पशुपालन विभाग का खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने टीकाकरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. लाल सिंह सामंत ने बताया कि विभाग की 54 टीमें घर-घर जाकर 1.40 लाख गाय भैंसों को तथा 2.10 लाख भेड़ बकरियों को टीके लगाएंगी। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्या, पशु चिकित्सक डॉ मनोज जोशी, डॉ प्रेमलता बसेड़ा, डॉ. दीक्षा डोभाल आदि मौजूद रहे।