एन आई एन पिथौरागढ़ । आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की दो बालिकाओं को अब शिक्षा लेने में परेशानी नहीं होगी। पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने आज दोनों बालिकाओं का प्रवेश जूनियर हाई स्कूल मंडप में कराया। दोनों बालिकाएं पूर्व में पिथौरागढ़ रहती थी। बरेली निवासी दोनों बालिकाओं के माता-पिता मजदूरी करते हैं।
कुछ वर्ष पूर्व यह परिवार झारखंड चला गया था। दो माह पूर्व पिथौरागढ़ वापस लौटे, परिवार के पास बालिकाओं को विद्यालय भेजने के लिए पैसा नहीं था। यह जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने दोनों बालिकाओं के लिए कापी, किताबें, स्कूल ड्रेस और अन्य आवश्यक शैक्षिक सामग्री की व्यवस्था करी और आज दोनों बालिकाओं का स्कूल में प्रवेश करा दिया गया। स्कूल पहुंचकर बालिकाएं गदगद दिखी।