04-Oct-2025

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर पाभै हाई स्कूल में पढ़ने वाले डूंगरा गांव के चार विद्यार्थियों पर आज सुबह नो बजे ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में 14 वर्षीय दिव्यांशु, 14 वर्षीय निशा और 13 वर्षीय अनिकेत तथा बच्चों को बचाने जा रहे डूंगरा निवासी कमल सिंह बोहरा घायल हो गए। सभी छात्रों को परिजन निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमन आलम ने बताया कि छात्रों का इलाज किया जा रहा है। निशा की हालत गंभीर बनी हुई है।

छात्रों ने बताया वे आज सुबह वह स्कूल को आ रहे थे स्कूल से कुछ पहले एक पेड़ पर ततैयों का छत्ता बना हुआ था। इसी पेड़ पर बैठे बाज ने ततैयों के छत्ते को छेड़ दिया, जिसके बाद ततैयों ने उन पर हमला कर दिया। सभी छात्र-छात्राएं कक्षा 8, 9 और 10 में पढ़ते हैं। ततैया के हमले के बाद स्कूल जाने वाले अन्य छात्र भी भयभीत है। परिजनों ने बताया कि उन्होंने पहले इन छत्तो को कभी देखा नहीं था नहीं तो वह इसकी सूचना वन विभाग को देते।



Share on Facebook Share on WhatsApp