03-Oct-2025

पिथौरागढ़। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी पंत ने आज पार्टी छोड़ दी। उन्होंने कहा कि मेयर चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं ने उनकी पार्टी, भारतीय जनसहभागिता पार्टी का भाजपा में विलय कराया था। इसके लिए उन्हें महत्वपूर्ण पद देने सहित आम जनता कर्मचारी युवाओं की तमाम समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया गया था, लेकिन एक भी आश्वासन आज तक पूरा नहीं हुआ।

उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोई सम्मान नहीं दिया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी अपने मूल विचारों से विचलित हो गई है। उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी भारतीय जनसहभागिता पार्टी को फिर से पुनर्गठित करेंगे।



Share on Facebook Share on WhatsApp