एन आई एन पिथौरागढ़। शहीद सम्मान यात्रा के तहत डीडीहाट तहसील के तीन युद्ध शहीदों के घर के आंगन से एकत्रित की गई। पवित्र मिट्टी आज शहीदों के परिजनों के साथ लैंसडाउन के लिए रवाना की गई।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल करम सिंह बिष्ट, तहसीलदार पिंकी आर्या ने डीडीहाट रामलीला मैदान से वाहनों को हरी झंडी दिखाई। वाहन मिट्टी लेकर गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन जाएंगे। जहां शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर ताम्र पत्र भेंट किए जाएंगे। मिट्टी और परिजनों को रवाना करने के दौरान 35 पूर्व सैनिक मौजूद रहे।