एन आई एन पिथौरागढ़। पुलिस का मिशन मर्यादा अभियान जारी है। शुक्रवार को डीडीहाट में अपर उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा ने खेतार भंडारी निवासी खिलेंद्र सिंह भंडारी को शराब के नशे में गाली गलौज कर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
वहीं बलुवाकोट में अपर उप निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने हरीश सिंह ऐरी निवासी जोलाड़ को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया। ओगला चौकी के प्रभारी बसंत पंत ने देवेंद्र प्रसाद निवासी नारायण नगर को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में पकड़ा। जिलेभर में मिशन मर्यादा और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 86 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।