01-Oct-2025

मानसून काल के तीन माह पूरे होने के बाद अब हिमालय की चोटियां साफ दिखने लगी है। जून माह से धुंध और बारिश के चलते हिमालय की चोटियां नहीं दिख पा रही थी, जिसे पर्यटक खासे मायूस हो रहे थे। बुधवार को मौसम साफ होने पर हिमालय की सभी ऊंची चोटियां का सौंदर्य निखर कर सामने आया है।

मुनस्यारी और धारचूला के उच्च हिमालय क्षेत्र में पहुंचे लोगों ने हिमालय की चोटियों के सौंदर्य को अपने कमरे में कैद किया। चोटिया दिखाई देने से पर्यटन कारोबारी भी खासी खुश है। अब नवंबर अंत में हिमपात शुरू होने तक हिमालय की चोटियों के दर्शन इसी तरह होते रहने की उम्मीद है।



Share on Facebook Share on WhatsApp