पिथौरागढ़। वडा क्षेत्र के अंतर्गत आज पारंपरिक चौपखिया मेला बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने मंदिर पहुंचकर विधिविधान से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दोपहर बाद रियासी गांव से चोमू देवता का डोला विधिवत रूप से उठाया गया। इस अवसर पर देव डंगरियों ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। श्रद्धालुओं ने फूल व अक्षत अर्पित कर चोमू बाबा की पूजा-अर्चना की। मेले में परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी हस्तशिल्पी और कृषि औजार विक्रेता पहुंचे, हालांकि बीते वर्षों की तुलना में इनकी खरीदारी कम रही। मेले की शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई थी।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बल्दिया, ब्लॉक प्रमुख नीमा वल्दिया, खंड विकास अधिकारी आशा मेहता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, भाजपा जिला महामंत्री दिवाकर जोशी, भाजपा नेता बसंत जोशी, ललित मोहन कापड़ी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह ऐतिहासिक मेला हर वर्ष नवमी पर्व के अवसर पर आयोजित किया जाता है और स्थानीय सांस्कृतिक व धार्मिक परंपराओं का प्रतीक माना जाता है।