एन आई एन पिथौरागढ़। जारापानी बैंड से सुई डाकुड़ा तक सड़क तैयार हो गई है। बुधवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा प्रदेश मंत्री दीपिका बोहरा ने सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। क्षेत्र में पहुंचने पर क्षेत्र वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया।
उद्घाटन के बाद उन्होंने चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी और समाधान का भरोसा दिया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र बोहरा, मंडल महामंत्री विनोद माहरा, गोविंद वल्दिया, ललित सिंह महर, ललित जोशी, कपिल सिंह, नरेंद्र सिंह, दीवान सिंह, भगवान सिंह, हयात सिंह, गणेश मेहता, कैलाश टम्टा आदि मौजूद रहे।