एन आई एन नन्ही कली मामले में सरकार द्वारा रिव्यू पिटीशन दाखिल किए जाने के बाद भी पिथौरागढ जिले के लोग अपना संघर्ष जारी रखेंगे। मंगलवार शाम को उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष तपन रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि जिले के लोग इस मामले में अधिवक्ताओं के माध्यम से नजर रखेंगे ताकि पिछली बार जैसी कोई गलती ना हो।
प्रत्येक माह की 20 तारीख को कैंडल मार्च या बाहों में काले फीते बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय भी लिया गया है। बैठक में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट, एडवोकेट मोहन चंद्र भट्ट, निखिल चंद, महेश चंद, महेंद्र लुंठी, जनक चंद, आदि मौजूद रहे।