एन आई एन पिथौरागढ़। खाद्य सुरक्षा विभाग ने नवरात्र और आगामी दीपावली को देखते हुए नगर कि खाद्यान्न दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया। विभाग के कुमाऊं मंडल उपायुक्त राजेंद्र सिंह कठायत, सहायक उपायुक्त आरके शर्मा की अगुवाई में दुकानों में जांच की गई।
संदेह होने पर सरसों तेल और साबूदाने के दो नमूने का सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा गया। इससे पूर्व नगर में ठेले लगाकर खाद्य सामग्री बेचने वालों को नगर निगम सभागार में साफ सफाई के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्हे ऐप्रन और अन्य स्वच्छता सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी भी मौजूद रहे।