एन आई एन पिथौरागढ़ । रामलीला के वयोवृद्ध कलाकार केदार दत्त भट्ट को आज विभिन्न संगठनों ने सम्मानित किया। सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडे की पहल पर उन्हें कुमाऊनी टोपी, रामनामी दुपट्टा और धार्मिक पुस्तक भेंट की गई।
18 वर्ष की उम्र से रामलीला के विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाने वाले केदार दत्त भट्ट आज भी बुजुर्गों की रामलीला में सक्रिय हैं। हारमोनियम वादक के रूप में उनकी विशेष पहचान रही है। उन्हें सम्मानित करने वालों में पार्षद पवन पाटनी, कृष्णा वर्मा, प्रवीण उपरारी, नवीन लाल वर्मा, चंद्र प्रकाश, गोविंद वल्दिया, ललित मोहन पाटनी, खीमानंद जोशी, किशोर पाठक , राम सिंह भंडारी, होशियार राम, प्रियकांत उपाध्याय आदि शामिल रहे।