एन आई एन पिथौरागढ़। सीईआईआर पोर्टल पर मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है।
मंगलवार को डीडीहाट निवासी त्रिलोक सिंह ने अपना फोन गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक डीडीहाट संजय जोशी ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मोबाइल का पता लगाया और उसे मोबाइल स्वामी को सौंप दिया। मोबाइल स्वामी त्रिलोक सिंह ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।