30-Sep-2025

एन आई एन पिथौरागढ़। नाबालिक को घर से बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बीते रोज कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी जिसमें कहा गया था कि उसकी नाबालिक बहन को सोनू कुमार और सनी डम्डियाल निवासी डम्डे डरा धमका कर घर से भगा ले गये। उप निरीक्षक बबीता टम्टा ने विवेचना शुरू की और सुराग लगाकर सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक बबीता टम्टा ने बताया कि अभियुक्त द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म किए जाने की बात स्वीकार की है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।



Share on Facebook Share on WhatsApp