31-Aug-2025

पिथौरागढ़ में एनएचपीसी की धौली गंगा जल विद्युत परियोजना के एलागाड क्षेत्र में हुए भूस्खलन के बाद टनल के पास फंसे 19 अधिकारी और कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया, भूस्खलन से टनल का मुहाना टूट गया था। टनल के मुहाने पर जमा मलवे को साफ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सर्ज सॉफ्ट से भी मलवे की सफाई हो गई है। उन्होंने कहा की स्थिति अब सामान्य है।



Share on Facebook Share on WhatsApp