पिथौरागढ़ में एनएचपीसी की धौली गंगा जल विद्युत परियोजना के एलागाड क्षेत्र में हुए भूस्खलन के बाद टनल के पास फंसे 19 अधिकारी और कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया, भूस्खलन से टनल का मुहाना टूट गया था। टनल के मुहाने पर जमा मलवे को साफ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सर्ज सॉफ्ट से भी मलवे की सफाई हो गई है। उन्होंने कहा की स्थिति अब सामान्य है।