एन आई एन पिथौरागढ़ में वड्डा क्षेत्र के रियासी गांव में लगने वाला चौपखिया मेला इस वर्ष 1 अक्टूबर को होगा।
गांव के अमन खड़ायत ने कहा है मेले में चौमू बाबा का डोला उठेगा और मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। लोक देवता मेले में आए लोगों को अपना आशीर्वाद देंगे। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचने का आह्वान किया है।