एन आई एन पिथौरागढ़ ज़िले में शहीद सम्मान यात्रा रविवार को धारचूला तहसील के पय्या पौड़ी गांव में शहीद रविंद्र सिंह के घर पहुंची। शहीद के आंगन की मिट्टी पवित्र कलश में एकत्र की गई।
इस अवसर पर पूरन सिंह कन्याल, वीरेंद्र सिंह, गंगा सिंह, महेंद्र सिंह सहित तहसीलदार दमन शेखर राणा, सहायक विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, दर्जा राज्य मंत्री अशोक नबियाल, नगर पालिका अध्यक्ष शशि थापा, खीम सिंह धामी, चंचल ऐरी आदि मौजूद रहे। शहीदों के आंगन से एकत्र की गई मिट्टी देहरादून सैन्य धाम में रखी जाएगी।