31-Aug-2025

पिथौरागढ़ में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत आज खेल विभाग ने साइकिल रैली का आयोजन किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई रैली नगर भ्रमण करने के बाद वापस स्टेडियम पहुंची। रैली को भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के मुख्य प्रशिक्षक भास्कर चंद्र भट्ट, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव ललित पंत, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज कैप्टन देवी चंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा फिट इंडिया साइकलिंग अभियान की शुरुआत दिसंबर 2024 में दिल्ली से की थी। तब से संडे ऑन साइकिल के बैनर तले इसे राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगत सिंह माहरा ने किया।



Share on Facebook Share on WhatsApp