एन आई एन पिथौरागढ़। बंगापानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मवानी दवानी से दारमा, सेरा से सिर्तोला सीलिंग ,मोतीघाट से बिंदी टांगा, छोरीबगड़ से जाराजिबली वल्थी से पत्थरकोट तक बनी सड़कों का मुआवजा अब तक किसानों को नहीं दिया गया है।
गरीब किसान खासे परेशान हैं, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विक्रम दानू ने आज धारचूला पहुंचकर उप जिला अधिकारी के सामने मामला रखा और मांग की, कि किसानों को अविलंब मुआवजा दिया जाये।