एन आई एन पिथौरागढ़। त्यौहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य सामग्री की जांच अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा ने नगर में विभिन्न प्रतिष्ठानों में चैकिंग की।
इस दौरान उन्होंने संदेह होने पर 15 खाद्य सामग्री के नमूने भरे और इन्हें जांच के लिए रुद्रपुर राजकीय प्रयोगशाला में भेजा। उन्होंने राशन विक्रेताओं से कुट्टू के आटे को सिर्फ पैकिंग में ही बेचने के निर्देश देते हुए कहा कि दुकानों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।