ग्राम बैलतड़ी के ग्रामीणों ने उत्तराखंड सरकार से दिगारा से बैलतड़ी नैल्या बाबा मंदिर तक नहर और सिंचाई टैंक बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि 60 परिवारों की करीब एक हजार नाली भूमि नहर के अभाव में बंजर होने की कगार पर है।
इस क्षेत्र में संतरा, मौसमी, नींबू, पपीता और आम के दो से ढाई हजार फलदार वृक्ष हैं, जिनकी उचित सिंचाई न होने से उत्पादन प्रभावित हो रहा है। साथ ही अनाज की पैदावार पर भी असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है।