26-Sep-2025

ग्राम बैलतड़ी के ग्रामीणों ने उत्तराखंड सरकार से दिगारा से बैलतड़ी नैल्या बाबा मंदिर तक नहर और सिंचाई टैंक बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि 60 परिवारों की करीब एक हजार नाली भूमि नहर के अभाव में बंजर होने की कगार पर है।

इस क्षेत्र में संतरा, मौसमी, नींबू, पपीता और आम के दो से ढाई हजार फलदार वृक्ष हैं, जिनकी उचित सिंचाई न होने से उत्पादन प्रभावित हो रहा है। साथ ही अनाज की पैदावार पर भी असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है।



Share on Facebook Share on WhatsApp