देवभूमि शिक्षा केंद्र के निदेशक डॉ. नीरज चंद्र जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलोजिस्ट और महिला चिकित्सालय में स्थायी रेडियोलोजिस्ट की तैनाती की मांग की है। उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने या ब्रेन हेमरेज जैसी आपात स्थितियों में समय पर विशेषज्ञ उपलब्ध न होने से मरीजों की जान खतरे में पड़ती है।
वहीं, रेडियोलोजिस्ट की कमी के कारण गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दो-तीन दिन तक इंतजार करना पड़ता है। डॉ. जोशी ने कहा कि राज्य सरकार इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रही है, इसलिए उन्होंने जनहित में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील की है।