एन आई एन पिथौरागढ़। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय डीडीहाट के तत्वाधान में शहीद सम्मान यात्रा आज शुरू हुई। पहले दिन यात्रा किमकोट, राईआगर और बेरीनाग पहुंची।
अमर शहीद सिपाही लक्ष्मण सिंह के घर आंगन की पवित्र मिट्टी को श्रद्धापूर्वक कलश में संग्रहित किया गया। इस भावुक क्षण में उपस्थित जनसमूह ने पुष्प वर्षा कर शहीद का नमन किया। इस पवित्र मिट्टी को प्रदेश भर के शहीदों के घर आंगन से एकत्र हो रही मिट्टी के साथ मिलाकर शौर्य, त्याग और बलिदान का प्रतीक बनेगा, जो आने वाली पीढिय़ों को प्रेरणा देती रहेगी।