पिथौरागढ़ पुलिस का मिशन मर्यादा अभियान जारी है। शुक्रवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी ने वाहन चैकिंग के दौरान विपिन चंद्र जोशी निवासी न्वाल अस्कोट को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा। वाहन को सीज कर दिया गया है।
बेरीनाग क्षेत्र में शांति भंग करने के आरोप में गौरव सिंह निवासी गणाई गंगोली को गिरफ्तार किया गया। ट्रैफिक नियम और मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर 124 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।