एन आई एन पिथौरागढ़ । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय नवनियुक्त अधिकार मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज शंकर राज ने किया।
उन्होंने प्रशिक्षु अधिकार मित्रों को समाज के निर्धन एवं पात्र व्यक्तियों को भी विधिक सहायता प्रदान करने, सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी विषयों को समझने और लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में प्राधिकरण सचिव मंजू देवी , बार एसोसिएशन अध्यक्ष मोहनचंद्र भट्ट , लीगल डिफेंस काउंसिल प्रदीप पाठक, पैनल अधिवक्ता विनोद सिंह मतवाल, ललिता, निशांत पुनेडा सहित 72 अधिकार मित्र मौजूद रहे।