एन आई एन पिथौरागढ़। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आज एसएसबी की 55वीं वाहिनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यवाहक कमांडेंट राकेश कुमार रमण ने शिविर का शुभारंभ किया।
चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सौम्या हल्दर के नेतृत्व में 37 लोगों की हिमोग्लोबिन , शुगर , ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई , साथ ही कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की स्क्रीनिंग कर प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में काउंसलिंग सत्र का भी आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एस नबियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्चना कौशिक, जिला सलाहकार हिमानी जोशी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रश्मि गिरी आदि मौजूद रहे।