25-Sep-2025

एन आई एन पिथौरागढ़। पारिवारिक कलह के तीन मामले आज पुलिस ने सुलझा लिये। पुलिस की इस पहल से परिवार टूटने से बच गए । पुलिस अधीक्षक रेखा यादव की अध्यक्षता में गठित ऐच्छिक ब्यूरो कमेटी में काउंसलिंग सत्र के जरिए तीन परिवारों को आपस में जोड़ा। महिला हेल्पलाइन में पुलिस को 12 मामलों में शिकायत मिली थी। जिनमें तीन मामलों में समझौता हो चुका है।

तीन लोग काउंसलिंग में नहीं पहुंचे। तीन लोगों को अग्रिम तिथि दी गई है ,जबकि तीन लोगों को न्यायालय में भरण पोषण हेतु वाद दायर करने की सलाह दी गई है। काउंसलिंग सत्र में पुलिस उपाधीक्षक के एस रावत, समाज शास्त्री डॉक्टर इंद्र पंत, प्रोफेसर जीत सिंह, अधिवक्ता एनसी पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह, महिला हेल्पलाइन प्रभारी सुशील आर्य आदि मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp