एन आई एन पिथौरागढ़। विश्व आयुर्वेद दिवस कार्यक्रमों के तहत जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर चंद्रकला भैंसोड़ा के निर्देशन में मजिरकांडा आरोग्य मंदिर में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य हयात सिंह धारियाल , कृष्णमणि भट्ट, कमलेश धारियाल ने किया। योग अनुदेशक नीरज जोशी, बबीता कार्की ने योग सत्र का आयोजन किया। डॉक्टर उषा बृजवासी भट्ट ने स्कूली बच्चों को आयुर्वेदिक सिद्धांतों की जानकारी दी।