एन आई एन पिथौरागढ़। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में एसडीएस राइंका, मिशन इंटर कॉलेज और जीजीआईसी के विद्यार्थियों का चार दिवसीय फर्स्ट एड और आपदा प्रधान प्रबंधन प्रशिक्षण आज जिला पंचायत सभागार में शुरू हुआ।
प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर भागीरथी गर्ब्याल, औषधि निरीक्षक पंकज पंत और रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एमसी पंत ने संयुक्त रूप से किया। सोसायटी के सचिव भगवान सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। प्रशिक्षण डॉक्टर प्रशांत अधिकारी द्वारा दिया गया।