एन आई एन पिथौरागढ़। गंगोलीहाट महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए 11 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. वीरू राजभर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सलोनी , मनीषा , छात्र उपाध्यक्ष पद के लिए तनुज चंद्र पांडे, छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए कविता भाटिया, अनुष्का रावल,
सचिव पद के लिए हिमांशु रावल, संयुक्त सचिव पद के लिए करण कुमार टम्टा, कोषाध्यक्ष पद के लिए अभिषेक रावल, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए अमर सिंह परगाई, राशि सेलाकोटी, सांस्कृतिक सचिव के लिए सपना ने नामांकन कराया है। महाविद्यालय में चुनाव 27 सितंबर को होंगे।