23-Sep-2025

एन आई एन पिथौरागढ़। ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय समिति के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनीभनारम में नशामुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के निदेशक डॉ. पीताम्बर अवस्थी ने छात्र-छात्राओं को नशापान से होने वाली गंभीर बीमारियों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं में बढ़ती नशाखोरी चिंता का विषय है। आजकल फैशन के रूप में बढ़ती यह प्रवृत्ति आने वाले समय में गंभीर चुनौती बन सकती है, जिसका निदान करना बेहद कठिन होगा। उन्होंने चेताया कि वैश्विक स्तर पर नशे का जाल इतना फैल चुका है कि सरकारें भी इसे रोकने में असफल हो रही हैं, क्योंकि नशे का कारोबार करने वाले बड़े माफिया तंत्र खड़ा कर चुके हैं। डॉ. अवस्थी ने कहा कि गरीब तबके के लोग और मजदूर वर्ग आसानी से इस जाल में फंस जाते हैं। इसलिए समाज के हर वर्ग को समय रहते इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रयासरत रहना होगा।



Share on Facebook Share on WhatsApp