एन आई एन पिथौरागढ़। तीतरी गांव निवासी कमान सिंह के लिए पुलिस का सीईआईआर पोर्टल खासा फायदेमंद साबित हुआ । उनका मोबाइल गुम हो गया था। उन्होंने इस पोर्टल पर गुगशुदगी दर्ज कराई।
अस्कोट के थानाध्यक्ष सुरेश कांबोज ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज होते ही मोबाइल की खोजबीन शुरू की और उसे बरामद कर उनके पुत्र गणेश सिंह के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने लोगों से अपने मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट सीईआईआर पोर्टल में दर्ज कराने की अपील की है।