एन आई एन पिथौरागढ़। भाजपा नगर मंडल कार्यकर्ताओं ने आज नगर अध्यक्ष विप्लव शाह के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट, पूर्व जिला मंत्री जितेंद्र नगरकोटी, मंडल उपाध्यक्ष अनीता सामंत, महेश पांडे, मानिक पांडे, कृष्णा वर्मा, उमेश शाह, जौहर खान, महेश जोशी आदि शामिल हुए।
रक्तदान के बाद कार्यकर्ताओं ने पांडे गांव में आयोजित शिविर में भागीदारी की और शिविर में पहुंचे लोगों से वार्ता की। शिविर को संपन्न कराने में डॉक्टर कमल गहतोड़ी, जिला सलाहकार हिमानी पंत, फार्मासिस्ट सुरेंद्र बिष्ट, स्टाफ नर्स ममता खड़ायत, लैब टेक्नीशियन किरण मपवाल, एक्स-रे टेक्निशियन सुनील नाथ, काउंसलर फूलमती ह्यांकी ने सहयोग दिया।