पिथौरागढ़। आयुर्वेद दिवस पर आज नर्सिंग इंस्टिट्यूट में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर चंद्रकला भैंसोड़ा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. भागीरथी गर्ब्याल ने किया। उन्होंने नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य का महत्व बताया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योत्सना सनवाल ने पोषण की जानकारी दी।
डॉ.विनीता वल्दिया ने मासिक धर्म के संबंध में अवगत कराया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. बीपी जोशी, डॉ. हेमलता पायर, डॉ. भगवती पाल , डॉ. उषा बृजवासी भट्ट, फार्मेसी अधिकारी रविंद्र पटियाल आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार ने कार्यक्रम की सराहना की।