पिथौरागढ़ ज़िले के गंगोलीहाट विकासखंड सभागार में आज अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने 37 शिकायतें दर्ज कराई। अपर जिला अधिकारी ने आठ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।
शेष समस्या निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को दी गई। शिविर में एसडीएम यशवीर सिंह, तहसीलदार आरजी गोस्वामी, ब्लॉक प्रमुख विनोद प्रसाद, खंड विकास अधिकारी नेहा कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।