एन आई एन पिथौरागढ़। बालिका शिक्षा और महिला अधिकारों के लिए जीवन पर्यंत संघर्षरत रही स्व. हेमंती अवस्थी उर्फ हरूली आमा के पुत्र डॉ. पीतांबर अवस्थी पुत्रवधू मंजुला अवस्थी ने आज उनकी स्मृति में नैनी भनार के विद्यार्थी रजनी, लता भंडारी, कशिश, नेहा बिष्ट, भावना भंडारी, रेनू, लक्ष्मी, प्रीति भंडारी, साक्षी और बबीता को ₹10000 की छात्रवृत्ति प्रदान की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने डा. अवस्थी के प्रयासों की सराहना की। डॉ. अवस्थी भारत के साथ ही नेपाल के विद्यार्थियों को भी यह छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं। इस अवसर पर शिक्षक हरिश्चंद्र भट्ट, चंद्रशेखर पांडे, प्रवीन भट्ट, चंद्रशेखर सौन, नितिन उप्रेती, सावन कुमार, हीरालाल, देवेश भट्ट, कृष्ण लाल वर्मा, भूपेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।