एन आई एन पिथौरागढ़l हाई स्कूल परीक्षा में जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सनघर गांव निवासी लोकेश नाथ गोस्वामी को आज भाजपा प्रदेश मंत्री दीपिका बोहरा ने अपने आवास पर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि लोकेश ने अपनी मेहनत से पूरे गौरंग देश को गौरवान्वित किया है। पिछले दिनों जिलाधिकारी ने भी उन्हें सम्मानित किया था और उन्हें जिला स्तरीय बैठक में प्रतिभाग कराकर प्रशासनिक कार्य प्रणाली को समझने का अवसर दिया था। दीपिका बोहरा ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की है।