एन आई एन पिथौरागढ़ । नन्ही परी को न्याय दिलाए जाने के लिए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सदस्यों ने साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम के बाद शांतिपूर्ण मार्च निकालकर प्रदर्शन किया।
शाखा की ओर से नन्ही परी को न्याय दिए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की गई। साथ ही बच्ची के परिवार को पूर्ण सुरक्षा दिये जाने की भी मांग की गई। प्रदर्शन में साध्वी हर अर्चना भारती, साध्वी बाल भारती, दीपक चंद, गिरीश पंत, प्रदीप चंद, भूपेश जोशी आदि शामिल रहे।