एन आई एन पिथौरागढ़। मुनस्यारी विकासखंड के अंतर्गत राइंका खतेड़ा के प्रधानाचार्य द्वारा पद छोड़ने के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पदभार दिए जाने के मामले में अब विभाग की नींद टूट गई है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी मुनस्यारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य का चार्ज अपने हाथों में ले लिया है। प्रधानाचार्य का चार्ज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सौंपे जाने का मामला पूरे प्रदेश में चर्चाओं का विषय रहा था। राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन के क्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य ने अपने पद छोड़ दिए थे।