Trending
जनहित याचिका दायर होने पर शिक्षकों ने उठाये सवाल 1842 महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा, रेखा का तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए चयन गणाई अस्पताल में अब रोस्टर पर सेवा देंगे डॉक्टर धारचूला अंबेडकर पार्क में लाइट लगाने की मांग आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर हाउस बनाने की मांग पिथौरागढ़ में अलर्ट: कल भी सभी विद्यालय रहेंगे बंद।
पिथौरागढ़ टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के पास बंद पड़ा मार्ग खोल लिया गया है। मार्ग खुल जाने से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। आज सुबह से ही आवागमन बंद पड़ा हुआ था। सांय 8:30 बजे से भारी वाहनों का संचालन भी शुरू हो जाएगा।