21-Sep-2025

एन आई एन पिथौरागढ़। तेजम तहसील के अंतर्गत आने वाले सैंणरांथी बेडूमहर, किमखेत गांव की जनता ने क्षेत्र में सेना की इको टास्क फोर्स इकाई स्थापित किए जाने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि यह क्षेत्र आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है यहां लगातार भूकटाव हो रहा है। यहां वृहद स्तर पर पौधारोपण की जरूरत है। इसके लिए यहां एक टास्क फोर्स स्थापित की जाए।

इस संबंध में ग्राम प्रधान त्रिभुवन सिंह मेहता, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रहलाद राम की अगुवाई में अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। अपर जिला अधिकारी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा ग्रामीणों को दिया है। इस दौरान ग्राम प्रधान सैणराथी मुकेश मेहता, देवेंद्र सिंह मेहता, बृजेश मेहता, राजेन्द्र मेहता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp