एन आई एन पिथौरागढ़। शराब पीकर वाहन चला कर अपनी और दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीडीहाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय जोशी ने कौशल अधिकारी निवासी अजेड़ा, प्रवीण सिंह चौहान निवासी चामि , को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा। दोनों के वाहन सीज कर दिए गए हैं।
उधर कोटगाड़ी क्षेत्र में आपस में लड़ाई झगड़ा का उत्पात मचा रहे उमेश चंद्र जोशी, भुवन चंद्र जोशी, गणेश जोशी को थानाध्यक्ष प्रकाश पांडे ने गिरफ्तार किया। जिले भर में मिशन मर्यादा और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 129 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।