20-Sep-2025

एन आई एन पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के मुनस्यारी से छह किमी दूर चौना गांव में ततैयों के झुंड के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। शनिवार को 54 वर्षीय बहादुर सिंह चिराल पुत्र गंगा सिंह अपने खेतों में फसल को देखने गया था। इसी दौरान खेत के आसपास पेड़ पर ततैयों का छत्ता था। अचानक ततैयों के झुंड ने उस पर हमला कर शरीर पर कई डंक मार दिए। घायल बहादुर सिंह को परिजन मुनस्यारी अस्पताल लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर किया गया। पिथौरागढ़ से चार किमी पहले जाजरदेवल के पास उसकी मृत्यु हो गई ।

मृतक के एक पुत्र हल्द्वानी में व दूसरा टैक्सी है। ततैयों के काटने की जिले में यह इस बार पहली मौत है। इन महीनों में ततैयों के हमले की घटनाएं होती रहती है। ततैयों के झुंड घर बनाकर पेड़ो में होते हैं । फसल व घास कटाई का समय होने से लोग खेतों में जाते है। इस दौरान ततैयों के झुंड के हमले ओर काटने की घटनाएं होती रहती हैं। जानकारों के मुताबिक इन दोनों खेतों में जाने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए। आज शाम के बुलेटिन का लिंक देखनें के लिए यहाँ क्लिक करें।



Share on Facebook Share on WhatsApp