एन आई एन पिथौरागढ़ में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा कल 22 परीक्षा केंद्रों में होगी। परीक्षा के लिए 6798 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी होटल, होमस्टे में गहन चेकिंग करने और बाहरी तत्वों पर निगाह रखने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अनुचित गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी और सहयोगियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।