पिथौरागढ़ में पंचायत का गठन होते ही प्रतिनिधि समस्याओं को लेकर मुखर होने लगे हैं। गणाई गंगोली क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने पहली बैठक कर अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती किए जाने की मांग उठा दी है। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा, कि डॉक्टर नहीं होने से लोगों को खासी दिक्कत हो रही है।
शीघ्र डॉक्टरों की तैनाती नहीं होने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में जिला प्रशासन, शासन को पत्र भेज दिए गए हैं।