एन आई एन पिथौरागढ़। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने नन्हीं परी के परिवार को सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के दौरान हर समय साथ खड़े रहने का भरोसा दिया है। उन्होंने आज अपने एक पत्र में कहा है कि नन्हीं परी के अभियुक्त के सुप्रीम कोर्ट से बरी होने से जन मानस में उभरा आक्रोश स्वाभाविक है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री के साथ जानकारियां साझा की हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल निर्णय लेते हुए रिव्यू पिटिशन और मजबूत पैरवी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नन्हीं परी के परिवार को दिल्ली में पूरी मदद करेंगे।