एन आई एन पिथौरागढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज एलएसएम परिसर छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
नगर मंत्री जतिन भट्ट ने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए कहा कि अध्यक्ष पद के लिए इंदर सिंह बथ्याल, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए तिलक राज पाठक, उपाध्यक्ष पद के लिए इशिता भंडारी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। प्रत्याशियों की घोषणा के बाद नगर में रैली निकाली गई। आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ रैली का समापन हुआ।