एन आई एन पिथौरागढ़। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नगर निगम सभागार पिथौरागढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने मैट्रिक्स हॉस्पिटल के सहयोग से चिकित्सा शिविर लगाया। दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, और मेयर कल्पना देवलाल ने शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप पांडे, न्यूरोसर्जन डॉक्टर अखिलेश जोशी, प्लास्टिक एवं पुनर्निर्माण शल्य चिकित्सा डॉ प्रियंका पंत ने सैकड़ो मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर में निशुल्क दवाई भी बांटी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एस नबियाल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। बता दें कि शिविर कल तक लगेगा।