19-Sep-2025

एन आई एन खटीमा। सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार शाम अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत खटीमा पहुंचे। हेलीपैड और कैंप कार्यालय लोहियाहेड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने हेलीपैड और कैंप कार्यालय में उपस्थित जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, महापौर रुद्रपुर विकास शर्मा, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम तुषार सैनी सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp